MP Government Jobs 2025: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, लोक सेवा आयोग और राज्य विद्युत बोर्ड की तरफ से अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जहां कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से Group 5 के तहत 1170 पदों पर भर्ती निकली हैं वहीं राज्य विद्युत बोर्ड ने 2573 पदों के लिए भर्तियां निकाली गयी हैं। इस तरह से देखा जाए तो 3000 से भी ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। डिटेल्स देखने के लिए आप Official Website पर जाकर Vccancy के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
MP Government Jobs 2025 के तहत इन विभागों ने निकाली भर्तियां
MP Government Jobs 2025 में राज्य विद्युत बोर्ड की तरफ से 2573 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसका ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी तक होगा। वही मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से ग्रुप5 के 1170 पदों पर भर्ती होगी इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 13 जनवरी। आवेदन भरने के बाद आवेदन फार्म में की गई त्रुटियों का करेक्शन 18 जनवरी तक किया जा सकता है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से निकाली गयी भर्तियो के लिए 17 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। ये आवेदन मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
MP राज्य सेवा परीक्षा 2025 मे भरे जायेंगे रिक्त पद
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2025 के तहत कुल 158 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवारों को mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन के बारे में डिटेल चेक करनी होगी। आवेदन की आखिरी तिथि है 17 जनवरी 2025। आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसमें सुधार 8 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन किया जा सकता है।
MP Metro Recruitment की डिटेल्स
एमपी मेट्रो रिक्रूटमेंट के तहत सीनियर सुपरवाइजर/ ऑपरेशन के 4 पद, सुपरवाइजर/ऑपरेशन के 16 पद, और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
आवश्यक योग्यता
- बात करें योग्यता की तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
- सीनियर सुपरवाइजर या सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
- अन्य पदों के लिए आवेदक इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा धारक हो या फिर उसने बीएससी या बीएससी ऑनर्स फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथ्स सब्जेक्ट से किया हो।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कार्य अनुभव होना जरूरी है।
- आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है 17 जनवरी से पहले पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।
कैसे होगा सिलेक्शन
सिलेक्शन की बात करें तो आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिलेक्शन उसकी शैक्षिक योग्यता कार्य अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें सबसे पहले 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति मिलेगी और यह कॉन्ट्रैक्ट प्रोजेक्ट की जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: आ गया इंडियन टीम का नया गब्बर! अब गेंदबाजों की आयेगी शामत
सिलेक्शन होने के बाद व्यक्ति को उसके ग्रेड के आधार पर 30,000 रुपये से 1,45000 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। पदों के अनुसार वेतन की डिटेल्स इस प्रकार से है:
वरिष्ठ पर्यवेक्षक का वेतमान
- अगर उम्मीदवार का Selection ग्रेड वन में होता है तो उसे 46,000 रुपये से 1,45000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
- ग्रेड 2 के उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से 1,25000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
पर्यवेक्षक का वेतमान
- ग्रेड वन के लिए 35000 रुपये से 1,10000 रुपए का वेतन निर्धारण किया गया है।
- ग्रेड 2 के लिए 30,000 रुपये से 10,0000 रुपये तक का वेतन निर्धारण किया गया है।
- अधिक डिटेल्स के लिए Official Website पर विजिट कर सकते हैं।
अगर आप भी मध्य प्रदेश में नौकरी करने की इच्छुक हैं तो ये एक सुनहरा मौका है जॉब पाने का। जल्दी से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब की डिटेल्स चेक कर ले।