Hina Khan Net Worth 52 Crore

Hina Khan Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में Hina Khan को कौन नहीं जानता होगा फिलहाल वो अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से जूझ रही हैं लेकिन हम आपको बता दें टीवी जगत में Hina Khan सबसे अमीर एक्ट्रेस है। इन दिनों Hina Khan कैंसर से जूझ रही है। वो इस समय अपना पूरा ध्यान इबादत में लगाती हैं। आईए जानते हैं Hina Khan Net Worth और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में:

Hina Khan Net Worth है 52 करोड़

Hina Khan Net Worth की बात करें तो मौजूदा समय में हिना खान 52 करोड़ से भी अधिक संपत्ति की मालिक है। हर महीने उनकी कमाई 35 लाख रुपए से भी ज्यादा होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Hina Khan एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी कमाई टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। हिना खान की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। Hina Khan Breast Cancer होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और वो बहादुरी से इस बीमारी से लड़ रही है। सलाम है उनकी बहादुरी को। 

ये भी पढ़े: जानिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूतिया फिल्म OTT पर कब होगी रिलीज?

Hina Khan की एंट्री सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से टीवी इंडस्ट्री में हुई थी। Hina Khan Debu करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। ये सीरियल उनके करियर का सबसे हिट सीरियल था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 20 साल की थी। सीरियल में उन्होंने हर तरह का रोल निभाया। वो बहु, मां और पत्नी भी बनी। उनकी एक्टिंग को सबने खूब सराहा। हिना खान की वजह से “ये रिश्ता क्या कहलाता” है को लोग देखना पसंद करते थे। 

Hina Khan की फीस

हिना खान इस सीरियल की एक एपिसोड के लिए दो लाख रुपये चार्ज करती थी। 8 साल तक उन्होंने इस टीवी सीरियल में काम किया। ये एक्ट्रेस न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की कांस फिल्म फेस्टिवल में हिना खान रेड कार्पेट पर भी नजर आई थी जो इंडियन एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हाल ही में हिना खान को बिग बॉस में भी देखा गया था। जब वो बिग बॉस के स्टेज पर आई तो सलमान खान के सामने इमोशनल हो गई जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि वो बहादुरी से सब कुछ सही कर लेंगी। 

Hina Khan Luxury Life

Hina Khan Net Worth इतनी ज्यादा है कि वो एक Luxury Life जीती हैं। वो टीवी, फिल्म और ब्रांड एम्बेसडर के जरिए भी खूब पैसे कमा चुकी है। उनके पास बहुत सी लग्जरी कार देखने को मिल जाएगी। इस समय हिना खान बीएमडब्ल्यू 5,Audi A4 और रेनॉल्ट ट्राइबल जैसी कारों को चलाती हैं। इतना ही नहीं Hina Khan के पास मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट भी है। खतरों के खिलाड़ी हो या बिग बॉस उन्होंने बहुत से रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया है। 

Hina Khan Personal Life

रियल लाइफ में अक्षरा के नाम से फेमस हिना खान का जन्म 1987 में हुआ था। ये एक्ट्रेस कश्मीर से बिलॉन्ग करती हैं। इस समय उनकी उम्र है 36 साल है। उन्होंने गुड़गांव में MBA की पढाई की। टीवी करियर की शुरुआत तब होती है जब 2008 का इंडियन आइडल आया था। उन्होंने ऑडिशन तो दिया लेकिन टॉप 30 में जाने के बाद वो शो से बाहर हो गई थी। जब उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता है के लिए ऑडिशन दिया तो उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। हिना अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं।  उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल उनके साथ मजबूती से डटे हैं। हिना और रॉकी की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि वास्तव में सच्चा प्यार दुनिया में है क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग Materialistic रिश्ते निभाते हैं लेकिन ये बॉन्डिंग बिल्कुल Pure है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...