Kartik Aaryan: मनोरंजन की दुनिया में हॉरर फिल्मों को दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। दरअसल, भूतियाँ फिल्म थोड़ी मजाकियां होती हैं, तो प्रशंसकों को बहुत पसंद आती है। आपको बता दें कि भूल भूलईया (Bhool Bhulaiya) 3 को सिनेमा घरों में 1 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, जोकि काफी मजेदार कॉमेडी करते हैं।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और अब मेलबर्न में प्रदर्शन रहा फीका, क्या सन्यास पर विचार करने का समय आ गया है?

वैसे Bhool Bhulaiya और Singham 3 को एक साथ सिनेम घरों में देखा गया था लेकिन जितना ज्यादा BB3 को लेकर हाइप देखने को मिली। वो वाक्य में तारीफ करने लायक है, क्योंकि कार्तिक आर्यन की कॉमेडी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। चुनिंदा फिल्म को सिनेमा घरों के बाद में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है, जोकि घर बैठे सब्सक्रिप्शन वाले प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

गैरतलब है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने रूह बाबा, विद्या बालन (Vidya Balan) की वापसी हुई है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नया किरदार तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) देखने को मिलते हैं, जिन्होंने मजेदार कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन दिखाते हुए लोगों को आकर्षित किया है। हिंदी फिल्म में BB3 की कमाई को लेकर 400 करोड़ रूपये का अकड़ा पार किया था। वहीं, OTT पर रिलीज होते ही Bhool Bhulaiya 3 का आनंद ले सकते हैं।

Netflix India ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर Kartik Aaryan के साथ वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो के कैप्शन में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हुई थी। लिखा है कि “@kartikaaryan क्रिसमस के खास मौके बड़ा सरप्राइज दिया जाएगा। 27 दिसंबर 2024 को आधिकारिक रूप से Bhool Bhulaiyaa 3 को रिलीज किया जाएगा।”

ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर्स को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की BB3 फिल्म घर बैठे देखने का मौका मिलेगा। इस वजह से सभी टीवी, एलईडी या लैपटॉप में अकाउंट लॉगिन करके फिल्म का आनंद ले पाएंगे।

ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान