WTC (World Test Championship 23-25): भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट की पॉइंट्स टेबल काफी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ था। अक्टूबर-नवंबर महीने में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम को लगातार तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। साथ ही हालिया में हो रही बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल को देखकर अनुमान लगाते हैं, तो टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए समीकरण का पालन करना होगा।

ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। 17 मुकाबलों में 9 जीत और 6 में पराजय मिली। साथ ही 2 मैच ड्रा होने की वजह से 114 पॉइंट्स पर उपस्थित हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में जीत दर्ज करते हैं, तो पूरी तरह टीम इंडिया को समीकरण के आधार पर खेलना होगा। तभी जाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर पाएंगे।

WTC: फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के समीकरण

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को एंट्री करनी है, तो उन्हें समीकरणों के आधार पर मुकाबलों में प्रदर्शन करना होगा। साथ ही फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों की हार और जीत भी निर्भर करेंगी। कुछ इस प्रकार के समीकरण मौजूद हैं:

  • अगर टीम इंडिया 3-1 से बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज करती हैं, तो फाइनल में क्वालीफाई कर जाएंगी।
  • अगर इंडिया 2-1 से जीत दर्ज करती है, तो श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रा होना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देनी होंगी।
  • अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का 2-2 से ड्रा होता है, तो श्रीलंका को जरूर ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देनी होंगी। वहीं, पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करना होगा।
  • अगर इंडिया का 1-1 से ड्रा होता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया 1-0 से पराजय करना होगा। साथ ही पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करना होगा।
  • अगर इंडिया सीरीज में शिकस्त होती है, तो पूरी तरह WTC फाइनल में जाने के सपने चकनाचूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और अब मेलबर्न में प्रदर्शन रहा फीका, क्या सन्यास पर विचार करने का समय आ गया है?