Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) से होगा। इस टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के द्वारा होस्ट किया जा रहा है और पूरी तरह से हाइब्रिड मोड पर खेला जाएगा। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में दो ग्रुप देखने को मिलेंगे। दोनों में ही 4-4 टीमों को सुमार किया गया हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन काफी तगड़ा चल रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को वन्डे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला देखने को मिला। हालिया में टेस्ट सीरीज भी चल रही है और ऐसे में खिलाडियों का आत्मविश्वास चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आसमान छू रहा है।

वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है, क्योकि फरवरी 2025 से पहले ही मैनेजमेंट टीम के द्वारा आधिकारिक रूप से टीम का ऐलान कर दिया जाएगा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कौन-से 15 प्लयेर्स काबिल हैं। हालिया में वन्डे और टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं और ऐसे में चयनकर्ताओं के द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम ऐसे हो सकती है:

बाबर आज़म (कप्तान), मोम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम, अब्दुला शफीक, नसीम शाह, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, उसामा मीर और सोहैब मकसूद।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हालिया में हुई सीरीज के मुताबिक चयनकर्ताओं के द्वारा मुख्य रूप से ऊपर मौजूद लिस्ट वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। साथ ही कुछ बड़े बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। अभी तक आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और अब मेलबर्न में प्रदर्शन रहा फीका, क्या सन्यास पर विचार करने का समय आ गया है?