Free Fire MAX: Free Fire MAX में उपयोगकर्ताओं के द्वारा हर दिन अलग-अलग आयटम्स के आधार पर रिलीज कोड्स को रिलीज किया जाता है। यह रिडीम कोड्स सर्वर के आधार पर पेश किए जाते हैं। अगर भारतीय सर्वर के उपयोगकर्ताओं के द्वारा अन्य सर्वर के कोड्स का उपयोग किया जाएगा, तो खिलाड़ियों को एरर देखने को मिलेगा।
वैसे रिडीम कोड्स 12 से 16 अंकों का होता है। हर कोड में स्पेशल अक्षर होते हैं जिन्हें आधिकारिक रूप से तैयार किया जाता है। आपको बता दें कि पहली बार उपयोग करने वाली खिलाड़ी को कोड्स में मौजूद इनाम प्राप्त होता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 11 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं, जिनका उपयोग करके मुख्य आयटम्स को प्राप्त कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra: 30000 रूपये में सबसे तगड़ा फ़ोन कौनसा है?
Free Fire MAX में 11 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम के अंदर खिलाड़ियों के द्वारा हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। आज 11 दिसंबर हो चुकी है और डेवलपर्स ने कोड्स में मजेदार आयटम्स प्राप्त किए हैं। वैसे खिलाड़ियों को बंडल्स और इमोट्स मिल रहे हैं, जिन्हें सबसे पहले यूज करने पर प्राप्त कर पाएंगे। आज के रिडीम कोड्स कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं:
- FFSUMMER2024
- FREEFIREMAX2024
- FFMAX0123ABCD
- FFGEMS2024EXMA
- WINTERFEST2024
- CHARMEXMAS
- BOOSTERFFMAX
- MAXGG2024AS4
ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर पाएंगे
1) अपने गेमिंग डिवाइस में उपयोगकर्ताओं को Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2) लॉगिन करने के आधिकारिक विकल्प देखने को मिल जाएंगे। उसके बाद में उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स दिख जाएगा।
3) रिडीम कोड को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं और फिर कोड में उपलब्ध आयटम्स खिलाड़ियों को 24 घंटों के अंदर गेम के ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे।
Free Fire MAX गेम को लॉगिन करने के बाद ईमेल बॉक्स में जाकर रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। पहली बार रिडीम कोड का उपयोग करने पर इनाम आ जाएगा।