Free Fire MAX: Free Fire MAX गेम की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण हर तीन महीने में ओपन बीटा का लेटेस्ट अपडेट सम्मिलित करना। इस वजह से लोगों के द्वारा गरेना के द्वारा प्रकाशित किए गए बैटल रॉयल गेम को काफी पसंद किया जाता है। वर्तमान में Free Fire MAX के गूगल प्ले स्टोर पर मिलियन में डाउनलोड और प्रभावित करने वाले रिव्यू देखने को मिल जाएंगे।
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले रिवॉर्ड्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें पेट्स, गन स्किन, बंडल्स और अन्य रिवॉर्ड्स होते हैं। इन सभी को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 21 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire MAX में 21 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम के डेवलपर्स द्वारा हर दिन लाइव स्ट्रीम और यूट्यूब के द्वारा रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। एक रिडीम कोड में 12 से 16 खास अक्षर होते हैं। इन सभी को डेवलपर्स के द्वारा अनोखे तरीके से बनाया जाता है। अगर सबसे पहले रिडीम कोड्स का उपयोग करते हैं, तो आपको मुफ्त में रिवॉर्ड्स मिलेंगे। कुछ इस प्रकार से आज के रिडीम कोड्स रिलीज हुए हैं:
- WFYCTK2MYNCK
- WFS2Y7NQFV9S
- FFX4QKNFSM9Y
- GXFT7YNWTQSZ
- NPTFYW7QPXN2
- WFS2Y7NQFV9S
- AYNFFQPXTW9K
- FFAGTXV5FRKK
- FFHSTP7MXNP2
ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं
1) अपने गेमिंग डिवाइस में Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। पहले पेज पर जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
2) उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर लॉगिन करने के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जिसमें गूगल, फेसबुक, वीके, एप्पल और एक्स शामिल हैं।
3) लॉगिन करने के पश्चात खिलाड़ियों को स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स दिख जाएगा। इसमें रिडीम कोड को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।
उपयोगकर्ताओं को 24 घंटों के अंदर रिडीम कोड्स में मौजूद आयटम्स ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे। क्लेम वाले बटन पर टच करके आयटम्स प्राप्त कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: PM Vishwakarma योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 15,000 रूपये, जानिए आवेदन करने की डिटेल्स