IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं, जिसका तीसरा मुकाबला आज बागा में शुरू हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। कोच की भूमिका गौतम गंभीर के हाथों में दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि दो मुकाबलों में से भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले में जीत दर्ज करते हुए बढ़त ली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पलटवार करते हुए 1-1 की बराबरी की है। ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी भूमिका निभाते हुए अनोखी रणनीति के साथ खेलना होगा और बागा में जीत दर्ज करते हुए बढ़त लेनी होंगी।
पिछले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने कुछ कारनामा नहीं किया था। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स हुंकार भरते दिखाई दिए लेकिन इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में दो अनोखे बदलाव हुए हैं, जिस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरे टेस्ट मुकाबले में हर्षित राणा और रविचंद्र अश्विन खेल रहे हैं लेकिन उनका खास प्रदर्शन नहीं दिखाई दिया। इस वजह से रोहित शर्मा में दो मुख्य बदलाव करते हुए अक्षदीप और रविंद्र जड़ेजा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है। वहीं, दोनों का ही प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जड़ेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अच्छे विकेट लिए थे। इस वजह से जड़ेजा एक बेहतरीन विकल्प होगा। साथ ही अक्षदीप के तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को काफी परेशानी होंगी।
फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी चल रही है। पहले दिन का लंच ब्रेक हो चुका है और नाथन मैकस्वानी एवं उस्मान ख्वाजा ने बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवरों में बीना किसी विकेट के नुकसान पर 28 रनों की साझेदारी की है, जोकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बढ़िया सुचना है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड