IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2024 से गाबा (Gabba) में शुरू होगा। वैसे ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड (Adelaide) में भारत को 10 विकेट से पराजित करते हुए सीरीज में 1-1 से वापसी की है। वहीं, पर्थ में भारत ने विरोधी टीम को पराजित करते हुए 295 रनों से रिलीज में बढ़त बनाई थी। हालांकि, एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही, जिसमें केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम मौजूद है।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार

टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगा। भारत के लिए बागा में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण होगा। हालांकि, आगामी मुकाबले में रोहित शर्मा तीन बड़े बदलाव करते हुए प्लेइंग 11 को मजबूत बना सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 मुख्य बदलाव को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

1) अश्विन की जगह मिलेगा रविंद्र जड़ेजा को मौका

एडिलेड पिच पर भारतीय स्पिनर्स को काफी ज्यादा फायदा नहीं मिला। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से रविचंद्र अश्विन ने दोनों ही इनिंग्स में मात्र एक विकेट लिया, जोकि मिचेल मार्श का था। वहीं, बल्लेबाजी में भी अश्विन ने मात्र 29 रन ही बनाए। वैसे अश्विन का प्रदर्शन न्यूजीलैंड सीरीज से ही निराशाजनक रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मात्र 9 विकेट लिए थे।

हालांकि, बागा में अश्विन की जगह मैनेजमेंट टीम के द्वारा IND vs AUS के तीसरे मैच में रविंद्र जड़ेजा को मौका मिलने की संभवना है। प्लेइंग 11 में जड़ेजा की एंट्री होती है, तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज में जडेजा ने 16 विकेट लिए थे। वहीं, बल्लेबाजी में भी 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ेजा का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

2) हर्षित राणा की जगह मिलेगा अक्षदीप को मौका

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उनकी प्रदर्शन दिखाने का अच्छा मौका मिला है लेकिन वो दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बता दें कि उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर पर्थ ने डेब्यू किया गया था लेकिन एडिलेड में काफी निराशाजनक रहा। वो प्रेशर की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। इस वजह से अक्षदीप को हर्षित राणा की जगह अवसर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

3) हर्षित राणा की जगह मिलेगा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका 

गाबा टेस्ट में प्लेइंग 11 के अंदर प्रसिद्ध कृष्ण को हर्षित राणा की जगह मौका मिल सकता है। गाबा की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए अच्छा फायदा दिलाएगी। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के अनौपचारिक मुकाबले में कृष्णा ने 43 रन लूटकर कुल 10 विकेट लिए थे। इस वजह से कृष्ण के प्रदर्शन को देखते हुए मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड