IND vs PAK: 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन देखने को मिलेगा। स्पोर्ट्स तक ने कुछ महीनों पहले ऐलान किया था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबलों को यूएई में खेलेंगी। दरअसल, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वैसे टूर्नामेंट के मुकाबलों को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई हैं और ऐसे में क्रिकेट जगह की दो प्रतिद्वंदी टीमों को एक बार फिर से आमना-सामना होगा।

ये भी पढ़े: Shyam Benegal Death: समानांतर सिनेमा के दिग्गज का निधन

आपको बता दें कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक रूप से शेड्यूल का ऐलान हो चूका है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का नेतृत्व मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेवारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों सौंपी गई हैं।

आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 फरवरी 2024 (रविवार) को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दर्शकों में भयंकर उत्साह देखने को मिलेगा, क्योंकि जब भी मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं, तो मैदान पर गर्मी दोगुना बढ़ जाती है।

यह सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलमिलाकर 3  मुकाबलों को शेड्यूल किया गया है। आपको बता दें कि 20 फरवरी 2025 को भारत बनाम बांग्लादेश होगा। 23 फरवरी 2024 को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा। तीसरा मुकाबला 2 मार्च 2024 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

वैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के मुताबिक अलग-अलग वेन्यू को बुक किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति से मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। फ़िलहाल पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन नजर आ रहा है। वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 साल की स्ट्रीक को कायम रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI का हुआ ऐलान