दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (South Afrika vs Pakistan) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन (Durban) में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 मजबूत थी। दक्षिण अफ्रीका (South Afrika) की तरफ से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने कप्तानी की भूमिका निभाई। वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) का नेतृत्व विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने किया।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 950 करोड़ का अकड़ा किया पार, हिंदी में मचाई खलबली

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डेविड मिलर (David Miller) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 205.00 के औसतन स्कोर के साथ 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 8 जबरदस्त छक्के मारें। वहीं, जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने 24 गेंदों पर 48 रन बनाएं। कुल मिलाकर 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका ने 183 रनों का लक्ष्य दिया। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए। अबास अफरीदी ने 2 विकेट और सुफियान मुकीम ने 1 विकेट लिया।

जवाबी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 119.35 के औसतन स्कोर के साथ 74 रनों की शानदार पारी खेली। सैम अयूब ने 15 गेंदों पर 31 रन और ताहिर ने 18 गेंदों पर 18 रन ही जोड़ पाए। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाए। इस वजह से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में 11 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन लूटकर 4 विकेट खाते में दर्ज किए। क्वेना मफाफा ने 2 विकेट और ओट्टनील बार्टमैन 1 विकेट एवं अंडिले सिमेलानी ने 1 विकेट लिया। साथ ही प्लेयर ऑफ मैच का दावेदार खतरनाक गेंदबाज जॉर्ज लिंडे को मिला। उन्होंने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को चारों खाने चित किया।

वैसे पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 तारीख से शुरू होगा। यह तीन मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। साऊथ अफ्रीका ने पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में पाकिस्तान का ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड