Vijay Hazare Trophy 2025 में Mohammad Shami ने आखिरकार अपना कमाल दिखा दिया है। इस प्लेयर की गेंद अपोजिट टीम के प्लेयर्स पर कहर बनकर बरस गई। मोहम्मद शमी की गेंद को झेलना प्रतिद्वंदी टीम के प्लेयर्स के लिए भारी पड़ रहा था। गेंदों का कहर इतना तेज था कि सामने वाले प्लेयर्स झेल नही पाए और देखते ही देखते तीन विकेट चले गए। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आए। उन्होंने दिखा दिया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बिल्कुल फिट हैं। उनकी गेंदबाजी ने प्रतिद्वंदी टीम के होश उड़ा दिए।
Vijay Hazare Trophy 2025 मे लिए 3 विकेट
इंडियन क्रिकेट टीम बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी हारने के बाद अपना पूरा फोकस Champions Trophy पर कर रही है। वो एक एक प्लेयर का चुनाव सोच समझकर कर रही है। दूसरी तरफ Mohammad Shami का घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन वाकई में काबिले तारीफ है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो Champions Trophy 2025 के लिए बिल्कुल फिट हैं। बीते गुरुवार को उन्होंने Vijay Hazare Trophy 2025 में हरियाणा के खिलाफ खेला और 3 विकेट लिए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए। 10 ओवर में मात्र 61 रन देकर 3 विकेट चटकाना वाकई मे काबिले तारीफ है।
इंडियन टीम में वापसी के लिए हैं तैयार
Mohammad Shami की ये जोरदार वापसी इशारा है कि वो इंटेरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि इस संबंध में BCCI की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। Vijay Hazare Trophy 2025 में उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि Champions Trophy 2025 खेलने के लिए इंडियन टीम मे उनकी वापसी होनी चाहिए। वो एकदम फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं। अब ये चयनकर्ताओ के ऊपर निर्भर करता है कि वो उन्हे Champions Trophy के लिए भारतीय टीम में शामिल करेंगे या नही। ऐसा भी हो सकता है कि उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज में सिलेक्ट किया जाए। BCCI की तरफ से ये कंफर्मेशन मिलनी अभी बाकी है।
Vijay Hazare Trophy 2025 में बंगाल ने जीता टॉस
आपको बता दें कि Vijay Hazare Trophy 2025 के प्रिलिमिनरी क्वार्टरफाइनल के दौरान बंगाल की टीम ने टॉस जीता। बंगाल टीम के कप्तान ने निर्णय लिया कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी। हरियाणा टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार ने मिलकर प्रतिद्वंदी टीम के दोनों ओपनर्स को 50 रनों के भीतर ही पवेलियन भेज दिया। पार्थ वत्स और निशांत सिंधु की तरफ से अर्धशतकीय पारी खेली गई। इसके बाद टीम ने 200 रन से ज्यादा बनाए। हरियाणा की टीम को 300 रनों के करीब पहुंचाया सुमित कुमार और राहुल तेवतिया ने। दोनों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। वही दूसरी तरफ Mohammad Shami ने 3 विकेट लिए और मुकेश कुमार ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: इन टीमों के बीच होगी काटे की टक्कर, देखे फुल शेड्यूल
Vijay Hazare Trophy 2025 के मैच में बंगाल की टीम को 299 रन के लक्ष्य को पार करना था। शरुआत में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के दोनों Openers ने शानदार प्रदर्शन किया और 70 रन बनाए। जैसे ही Openers पवेलियन गए, हरियाणा टीम के धुरंधर गेंदबाजों ने मैदान में आफत मचा दी। बंगाल की टीम लक्ष्य को पार नही कर पाई और 226 रनो पर ढेर हो गई। इस तरह से Vijay Hazare Trophy 2025 का ये मुकाबला हरियाणा की टीम ने 72 रनो से ये मुकाबला जीता। हरियाणा टीम की तरफ से खेल रहे पार्थ वत्स ने अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। हरियाणा की ये जीत काफी शानदार रही।
Mohammed Shami चोटिल होने की वजह से दूर थे क्रिकेट जगत से
One Day World Cup 2023 खेलने के बाद से Mohammed Shami क्रिकेट से दूर थे। दरअसल वो चोटिल होने की वजह से क्रिकेट नही खेल रहे थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है और वो बिल्कुल फिल हैं। चयनकर्ता उन्हे किस मैच में मैदान पर उतारेंगे ये देखना अभी बाकी है।