16 January Internet Shut Down: आज यानि 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें दिखाया जा रहा है कि शार्क समुद्र के नीचे इंटरनेट के केबल काटदेती है जिस वजह से 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट शटडाउन हो चुका है। 16 January Internet Shut Down की वजह से क्या वास्तव में पूरी दुनिया में यूजर्स इंटरनेट नहीं चला पाएंगे या ये महज एक अफवाह है। आईए जानते हैं क्या है सच
16 January Internet Shut Down-Fact Check
आजकल हमारे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है इंटरनेट। आज के समय में यह एक साधारण सेवा नहीं बल्कि हमारे जीवन की अहम जरूरत बन गई है। पढ़ाई हो या खरीदारी हो, ऑफिस का काम हो या स्कूल का काम, यहां तक कि हम अपने रिश्तेदारों से भी इंटरनेट के जरिए कनेक्ट रहते हैं। इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। खाने पीने की तरह ही आज के समय में इंटरनेट हमारी एक महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। ऐसे में जब सोशल मीडिया पर ये चौक आने वाला दावा सामने आया कि 16 January Internet Shut Down रहेगा तो यूजर्स के बीच यह बन गया चर्चा का विषय। सुनने में जितना अजीब लग रहा है उतना ही जरूरी है दावे के पीछे की सच्चाई का पता लगाना।
16 जनवरी को इंटरनेट बंद का दवा कोई और नहीं बल्कि एक फेमस टीवी शो The Simpsons(Internet Shutdown) कर रहा है। इस शो में 16 जनवरी को ब्लैकआउट दे की भविष्यवाणी की गई है। बहुत से लोग इस वीडियो पर विश्वास भी कर रहे हैं और इस भविष्यवाणी को लेकर उनमें चिंता बढ़ चुकी है। इस शो के ट्रैक रिकॉर्ड देखे तो इनके प्रिडिक्शंस सही रहते हैं।
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि शो में बताई गई भविष्यवाणी सच हो यह जरूरी नहीं। क्योंकि इंटरनेट ब्लैकआउट के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर भी ले रहे हैं।
क्रिएटर्स बना रहे ही रील्स
16 January Internet Shut Down से संबंधित इस भविष्यवाणी को जो लोग मजाक में ले रहे हैं वो इस टॉपिक पर ढेर सारी रील्स और मिम्स बना रहे हैं। इस वायरस दावे का फायदा किसी को हुआ हो या ना हुआ हो सोशल मीडिया क्रिएटर को जरूर हुआ है क्योंकि इस डील्स के जरिए वह अपने व्यूज और फॉलोवर्स बड़ा रहे हैं। भाई दूसरी तरफ जब यह दवा वायरल हुआ तो बहुत से लोग इसे गंभीरता से भी ले रहे हैं उसे पर बहस शुरू कर चुके हैं। इस दावे को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जा रहा है कुछ लोगों के मुताबिक 16 जनवरी को ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन इसलिए होगा क्योंकि उसे दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह है लेकिन जो यह अफवाह फैला रहे हैं उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है फैक्ट चेक में पता लग गया है कि डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 16 जनवरी की बजाय 20 जनवरी को होने वाला है।
Fact Check
जब पूरी जांच पड़ता अल की गई तो इस Viral दावे की पोल भी खुल गई और यह सामने आया कि इस तरह के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। लेकिन बहुत से लोग शो की हिस्ट्री को देखते हुए अभी भी कंफ्यूज है क्या वाकई में कल इंटरनेट शटडाउन होगा।
क्या कहती है BBC Report
बीबीसी की एक रिपोर्ट ने भी इस पर रोशनी डाली है जिसके अनुसार शो की वजह से नहीं बल्कि इंटरनेट शटडाउन का अलग ही कारण हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो शार्क की वजह से समुद्र के नीचे जो इंटरनेट केबल का जाल बिछा है उसे काफी नुकसान पहुंचा है जिस वजह से पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं बाधित हो चुकी है। चेक करने पर शार्क के दातों के निशान इन केबलों पर पाए भी गए हैं। ये अपने आप में एक हिस्टोरिकल इंसिडेंट है। इस समय पाकिस्तान में इंटरनेट का उपयोग करने में खासी परेशानी हो रही है।
Google उठायेगा ये कदम
पाकिस्तान को इंटरनेट के लिए जो प्रॉब्लम झेलनी पड़ रही है उस समस्या से निपटने के लिए गूगल कंपनी की तरफ से फैसला लिया गया है कि वो अपने अंडरवाटर इंटरनेट केबल को प्रोटेक्ट करने के लिए Kevlar का इस्तेमाल करेगी। ये बहुत मजबूत होती है जिस पर शार्क के दांत का असर नहीं होता। इससे इंटरनेट केबल की सुरक्षा होती है। सोशल मीडिया पर ये दावा तो गलत पाया गया लेकिन सतर्क रहना भी जरूरी है ताकि समय रहते सुरक्षा मिल सके।