Realme: 18 दिसंबर 2024 (बुधवार) आज Realme का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। यह सस्ते कीमत में तगड़े फीचर्स प्रदान कर रहा है। शुरुआत से ही Realme सीरीज की लोकप्रियता दर्शकों में देखने को मिली हैं, क्योंकि इसकी लाइफ सर्विस से लेकर फीचर्स लोगों को आकर्षित करते आए हैं। आगामी मॉडल का नाम Realme 14x 5G है, जोकि कस्टमर्स को हाई क्वालिटी के फीचर्स प्रदान करने का दावा कर रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में हम आगामी मॉडल की बैटरी, फ़ास्ट चार्जर, कैमरा और कहां से खरीद सकते हैं, उसको लेकर पूरी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़े: नए साल 2025 में लोगों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, Grand Vitara 7 Seater की होंगी एंट्री

Realme 14x 5G की बैटरी

वर्तमान में लोगों के द्वारा ज्यादा बैटरी लाइफ वाले एंड्रॉइड डिवाइस को प्राथमिकता दी जाती है। Realme 14x 5G की बैटरी का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला है। Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर इस मॉडल की बैटरी 6,000mAh के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जर प्रदान कर रही हैं। यह एडवांस चार्जिंग का सपोर्ट काफी लाभदायक होगा, क्योंकि 0 से 50% चार्जिंग करने में मात्र 38 मिनट का समय लेगा। साथ ही 100% करने में 93 मिनट लगेंगे। इस वजह से बैटरी के मामले में यह मॉडल काफी फायदेमंद होगा।

Realme 14x 5G के फीचर्स

फीचर्स  महत्वपूर्ण जानकारी 
लॉन्च होने की तारीख 18 दिसंबर 2024
बैटरी 6,000mAh
फास्ट चार्जिंग 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले
स्टोरेज विकल्प 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB
कलर ब्लैक, गोल्ड एवं रेड
ड्यूरेब्लिटी IP68 और IP69 रेटिंग्स

खरीदने के विकल्प

फ्लिपकार्ट, भारत में Realme के आधिकारिक ई-स्टोर

Realme 14x 5G की डिज़ाइन, ड्यूरेब्लिटी और कलर

Realme ने 14x 5G मॉडल को अनोखी तरह से बनाया हुआ है। स्टाइलिश के साथ-साथ ड्यूरेब्लिटी पर भी ध्यान केंद्रित किया। यह स्मार्टफोन तीन अनोखे कलर में देखने को मिल जाएगा। इसमें ब्लैक, गोल्ड और रेड शामिल हैं। सभी खरीदार अपनी पसंद के कलर को चयन करके स्मार्टफ़ोन खरीद सकते हैं।

Realme 14x 5G के स्टोरेज और कॉन्फिग्रेशन

उपयोवकर्ताओं को स्टोरेज की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है। Realme ने 14x 5G मॉडल में कई स्टोरेज के विकल्प प्रदान किए हैं। Realme की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार आगामी मॉडल में तीन वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसमें 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल हैं।

Realme 14x 5G की डिस्प्ले और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Realme ने उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कन्फर्म किया है कि 14x 5G के फीचर्स में 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले होंगी। साइज के मामले में प्रभावित करने वाला अनुभव मिलेगा। गेमिंग के साथ-साथ वीडियो और स्ट्रेमाइंग में काफी मजा आएगा। इस कंपनी ने साल की शुरुआत में Realme 12x 5G लॉन्च किया था। साथ ही साल के अंत में प्रभावित करने वाला मॉडल रिलीज कर रहे हैं, जोकि कम कीमत में मजेदार फीचर्स प्रदान कर रहा है।

Realme 14x 5G की कीमत और कहा से खरीदें?

Realme 14x 5G लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट और भारत में Realme के आधिकारिक ई-स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा, जहां से लेटेस्ट मॉडल को खरीद पाएंगे। इसकी कीमत वैरिएंट के आधार पर होंगी। साथ कीमत की शुरुआत ₹14,999 से होंगी।

ये भी पढ़े: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2 ने 11 दिनों में 1300 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार, जानिए पूरा कलेक्शन