Geyser Safety Tips: सर्दियों के समय सबसे ज्यादा तकलीफ होती है नहाने पर क्योंकि अगर गर्म पानी न हो तो नहाना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आजकल लोग गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक और गैस गीजर दोनों ही उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको इस संबंध कुछ सावधानियां के बारे में बताने जा रहे हैं। गीजर उपयोग करते समय अगर सावधानी नहीं बरती गई तो कोई अनहोनी भी हो सकती है।
Gas Geyser है खतरनाक
गैस गीजर लगा का इस्तेमाल करते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि Gas Geyser की वजह से बहुत लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। Gas Geyser से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटता है जिससे मौत तक हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार गैस गीजर में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है जो काफी जहरीली होती है इसलिए बहुत जरूरी है ये चेक करना कि अगर गैस गीजर चल रहा है तो बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन भी ऑन हो नहीं तो ये गैस पूरे बाथरुम में भर जाएगी और सांस लेने में दिक्कत होगी और अगर ये गैस अत्यधिक मात्रा में शरीर पर पहुंच जाती है तो मृत्यु भी हो सकती है।
इन बातो का रखे ध्यान
- अगर आपके घर में भी गैस गीजर लगा है तो हमेशा याद रखें कि बाथरूम में थोड़ा खुला स्पेस हो।
- गैस गीजर लगवाने से पहले यह चेक करने की बाथरूम और किचन जहां भी आप गैस गीजर लगवा रहे हैं, उसके आसपास वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त जगह हो।
- गीजर का उपयोग करते समय एग्जॉस्ट फैन चलाना ना भूले।
- अगर आपका गीजर लीक कर रहा है तो उसका उसे बिल्कुल भी ना करें।
- समय-समय पर Gas Geyser की जांच करवाती रहनी चाहिए। अगर नहाते समय सांस से संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो तुरंत Gas Geyser बंद करके किसी हवादार जगह पर चले जाएं।
Electric Geyser भी है खतरनाक
इलेक्ट्रिक गीजर भी कम खतरनाक नहीं है बहुत से मामले सामने आ चुके हैं जिसमें Electric Geyser की वजह से भी लोगों की जान गई है। Electric Geyser में करंट लगने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक गीजर लगा है तो इस सुनिश्चित कर लें कि वह पूरी तरह से शौक फ्री है। Electric Geyser On हो और बच्चे नहा रहे हो तो निगरानी करते रहे।
ये भी पढ़े: Shahrukh Khan अपनी बेगम गौरी खान के साथ निकले हज़ यात्रा पर, फैन्स रह गए हैरान
- ध्यान रहे की इलेक्ट्रिक गीजर का स्विच ज्यादा समय तक ऑन ना रखें पानी के प्रयोग के 5 मिनट पहले ही गीजर ऑन करें।
- पानी का टेंपरेचर बहुत ज्यादा हाई ना करें इसे आपके गीजर की लाइफ बढ़ जाएगी।
- सर्दियों की शुरुआत होते ही गीजर की सर्विसिंग कराएं। उसकी Rod को जरुर चेक करवा ले और हर 3 साल के अंतराल पर Electric Geyser की Rod को चेंज करवाएं।
Electric Geyser लगवाते समय रखे इन बातों का ध्यान
- गीजर फिट करवाते समय दीवार और गीजर के बीच में थोड़ी सी जगह जरूर होनी चाहिए ताकि In Future जब भी आप इसकी सर्विसिंग करवाएं तो आपको कोई परेशानी ना आए।
- Electric Geyser लगवाते समय ज्यादा हाइट पर गीजर ना लगवाए जमीन से कम से कम 1.8 मीटर की हाइट पर ही फ़िटिंग कराएं।
- हमेशा गीजर को MCB Mode पर कनेक्ट करवाएं ताकि वोल्टेज के फ्लकचुएशन का प्रभाव उन पर ना पड़े और वो ऑटोमेटिक बंद हो सके। MCB कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट नही होता है।
- Gas Geyser का स्विच बच्चों की बहुत से ऊपर रखें ताकि आपके बच्चों को इलेक्ट्रिक शॉक ना लग पाए।
- अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप खुद को और अपने परिवार को Geyser से रिलेटेड होने वाली किसी भी अनहोनी से आसानी से बचा सकते हैं।