Who will be the winner of Bigg Boss 18? Chahat Pandey is in the top 5

Big Boss 18 के ग्रैंड पिलाने में अब ज्यादा समय नहीं बाकी है केवल दो हफ्ते बाद बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले होगा लेकिन कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स की टॉप फाइव की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके पास जाएगी। हाल ही में आर मैक्स मीडिया पोल की तरफ से बिग बॉस 18 के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया गया है, जो दिलचस्प गेम प्ले कर रहे हैं। आईए देखते हैं टॉप फाइव में कौन है शामिल? 

Rajat Dalal बन सकते हैं Winner

Big Boss 18 Top 5 List के अनुसार रजत दलाल ने अपनी जगह नंबर वन पोजीशन पर बताई गई है। उनका गेम प्ले सबसे अलग है। वो किसी से डरते नहीं हैं। अपनी बात को द्रणता से रखने में सक्षम है। रजत दलाल ने सीधी और साफ सुथरी बात करने के रवैया ने लोगों का दिल जीत रखा है। इस हफ्ते वो नंबर वन पोजीशन पर टिके हुए हैं। कुछ लोगों का तो मानना है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी रजत दलाल ही ले जाएंगे। Big Boss 18 Winner का पता दो हफ्ते बाद फ़ीनाले में चल जाएगा। 

विवियन का गेम प्ले हुआ कमजोर

विवियन की एंट्री जब बिग बॉस 18 में हुई थी तब ये माना जा रहा था कि विवियन एक मजबूत प्लेयर बनकर सामने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि उनके शान्त रवैये से उन्होंने लिस्ट में नंबर दो पर अपनी जगह बनाई है। उनका शांत स्वभाव लोगों को पसंद आ रहा है। अगर रजत दलाल कमजोर पड़ते हैं तो ये प्रेडिक्शन आ रही है कि विवियन Big Boss 18 Trophy अपने घर ले जा सकते हैं हालांकि प्रेडिक्शन कितनी सही होगी ये तो Big Boss 18 Finale देखने पर ही पता चलेगा। 

करन और शिल्पा भी हैं मजबूत प्लेयर

करण सिंह मेहरा भी मजबूत प्लेयर बनकर सामने आए हैं। उनका घर में बहुत से टैग मिले लेकिन इससे उनका गेम बिल्कुल भी नहीं डगमगाया।वो स्मार्ट गेम खेल रहे हैं और इस हफ्ते फैंस के बीच ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं। लिस्ट में उनकी पोजीशन थ्री नम्बर पर है लेकिन अगर उनका गेम इसी तरह से मजबूती से आगे बढ़ता गया तो हो सकता है Big Boss 18 Trophy वो अपने नाम कर ले। वहीं शिल्पा शिरोडकर भी किसी से पीछे नहीं है।  सभी का दिल जीतते हुए उन्होंने शो में न सिर्फ जोरदार वापसी की है बल्कि लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। शांत स्वभाव की वजह से वो दर्शकों का दिल जीत रही हैं। 

चाहत नही किसी से पीछे

चाहत पांडे के गेम में काफी सुधार आया है। बीते हफ्ते जब से चाहत की मां घर से आकर गई है वो सुर्खियों में हैं। टॉप फाइव में उनका नाम शामिल है। इतना ही नहीं वीकेंड के वार में सलमान खान ने उनकी सेक्रेट रिलेशनशिप का खुलासा भी किया जो उनके गेम के लिए प्लस पॉइंट रहा है। चाहत इस समय घर वालों के साथ-साथ, उनके फैंस के दिलों दिमाग पर भी छाई हुई हैं। उन्होंने Big Boss 18 Top 5 List में नंबर पांच पर अपनी जगह बनाई है। 

इन Contestents का गेम पड़ा कमज़ोर

Big Boss 18 Top 5 List में अविनाश, इशा, चुम और श्रुतिका अपनी कोई पोजीशन नहीं बना सके।  इन लोगों का गेम फुस होता नजर आ रहा है। हालांकि Big Boss 18 Top 5 List प्रिडिक्शंस और फैन्स के Reactions के आधार पर तैयार की गई है। अभी Big Boss 18 Finale में दो हफ्ते बाकी हैं इसलिए Big Boss 18 Winner कौन होगा उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कभी भी किसी भी प्लेयर की गेम पलट सकता है फाइनल पर ही पता लग सकेगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...