Tata Group Stock: अगर आप साल 2025 के शुरुआती महीने मे शेयर खरीदने जा रहे हैं तो आपको Tata Group Stock के बारे में जरुर विचार करना चाहिए। इसमें अगर आप किस्मत आजमाते हैं तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है। Tata Group Share पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश का कहना है कि इस पर दांव लगाने से आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस Share का नाम है “द इंडिया होटल कंपनी लिमिटेड,” आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स-
Tata Group Stock- The India Hotels
ब्रोकरेज फर्म ज़ेफरीज़ की सलाह है कि “द इंडिया होटल कंपनी लिमिटेड” के शेयर पर किस्मत आजमानी चाहिए। ब्रोकरेज ने इसका Target Price रखा है ₹1000। पिछले शुक्रवार को भी इस शेयर ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था। इसमें मात्र 2% से कुछ अधिक की गिरावट होने के बाद भी ये शेयर 805.75 रुपए पर बंद हुआ था। इस समय उन शेयरों पर ज़ेफरीज की तरफ से ₹1000 का टारगेट प्राइस रखा गया है, जो टाटा की Ownership के अंदर आती है। इसी बीच द इंडियन होटल की तरफ से ये भी घोषणा की गयी है कि उसका बोर्ड 31 दिसंबर 2024 को Third Trimester की समाप्ति और 9 महीने की स्टैंडअलोन की इकोनॉमिकल रिजल्ट्स के लिए आने वाली 17 जनवरी 2025 को बैठक कर सकता है।
The Indian Hotels Nifty
द इंडियना होटल निफ़्टी के मिडकैप की बात करें तो वो है 50 स्टॉक, जो एक अच्छी ग्रोथ है। पिछले 6 महीनों के परिणामों को देखा जाए तो टाटा के शेयरो ने 32% की बढ़ोत्तरी की है। वहीं अगर पूरे साल की ग्रोथ देखी जाए तो टाटा के शेयर में 75% का उछाल देखने को मिला है। टॉप स्टॉक्स इन्वेस्टर्स को 314℅, 159℅और 501% जैसे भारी रिटर्न भी दिए हैं।
ये भी पढ़े: Stock Market Today: Nifty और Sensex में उछाल, जानिए कितने अंकों की हुई बढ़त
Indian Hospitality के अंतर्गत आने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है इंडियन होटल्स कम्पनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited-IHCL)। आपको जानकर हैरानी होगी कि ताज होटल की श्रृंखला का ओनरशिप टाटा समूह ने ही संभाला हुआ है। ब्रोकरेज की उम्मीदों के अनुसार मिड अवधि में इंडियन होटल डबल डिजिट में PAT CAGR और EBITDA को रिपोर्ट कर सकता है। ब्रोकरेज एक्सपर्ट कम्पनी ज़ेफरीज के अनुसार अगर ट्रैक रिकार्ड की देखे तो इंडियन होटल ने पिछले Targets को सफलतापूर्वक पूरा किया है इसलिए इस पर ये विश्वास जताया जा सकता है कि आने वाले नए लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम है। ब्रोकरेज की तरफ से ये भी कहा गया है कि इंडियन होटल को भी अच्छा फायदा हो सकता है अगर वो इंडस्ट्री टेलविंड्स, मार्केट पार्टनरशिप का विस्तार और रेट प्रीमियम और प्रबंधन शुल्क आय में वृद्धि करती है।
Tata Group Stock के फीचर्स
टाटा ग्रुप के स्टॉक ये दर्शाते हैं कि टाटा की Ownership में इन्वेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें बहुत से ग्रुप इंक्लूड है जैसे कि स्टील, आटोमोटिव, दूर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी। अगर इनके किसी भी ग्रुप में इन्वेस्ट किया जाता है तो लाभांश के साथ-साथ शेयरधारकों को मीटिंग में वोटिंग का अधिकार भी दिया जाता है। इतना ही नहीं इन्वेस्टर्स टाटा ग्रुप के बिजनेस के प्रदर्शन और विकास का अच्छा अनुभव होता है। टाटा ग्रुप स्टॉक में लॉन्ग टर्म शेयर भी शामिल हैं जैसे कि टाटा स्टील्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड आदि।
Tata Group Stock मे कैसे करें निवेश
- Tata Group Stock में इन्वेस्टमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ऑथराइज्ड फॉर्म के साथ ब्रोकरेज अकाउंट खोलना होगा।
- उसके बाद आपको रिसर्च करनी होगी।
- प्राइवेट टाटा कंपनियों के बारे में आपको उनके वित्तीय प्रदर्शन, उद्योग प्रवृत्तियों और आने वाली विकास की संभावनाओं पर एनालिसिस करना होगा।
- उसके बाद आपको ये डिसाइड करना होगा कि आपका इन्वेस्टमेंट किस उद्देश्य से किया जाना है।
- रिस्क को कम करने के लिए आप डिफरेंट एक्सपर्ट की राय पर विचार कर सकते हैं।
- इस तरह से आप कम जोखिम में टाटा ग्रुप स्टॉक पर निवेश कर सकते हैं।