Spider Man Tom Holland Comback in SpiderMan 4

Spider Man Tom Holland: अगर आप स्पाइडर-मैन मूवी के फैन है तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि स्पाइडर-मैन 4 में जल्द ही वापसी करेंगे Tom Holland। ये स्पाइडर-मैन का चौथा एडिशन होगा, जिसमें Tom Holland, सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) और मार्वल के साथ काम करेंगे। इस फिल्म का प्रीमियर Avengers: Doomsda के बाद होगा। आपको बता दे अवेंजर्स का प्रीमियर 1 में 2026 को है। आईए जानते हैं कब तक स्पाइडर-मैन 4 होगी रिलीज-

Spider Man Tom Holland की मूवी स्पाइडर-मैन 4 की रिलीज़

रिपोर्ट्स के अनुसार Spider Man 4 को 24 जुलाई 2026 तक रिलीज किया जा सकता है। Spider Man Tom Holland की नई मूवी अवेंजर की नई मूवी के बाद आनी है। ऐसा माना जा रहा है कि 2019 के पैटर्न की तरह इस बार भी रिलीजिंग हो सकती है। 2019 में “अवेंजर्स: एंडगेम” के तुरंत बाद ही “स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम” की रिलीजिंग हुई थी।  इस मूवी ने वर्ल्डवाइड  एक बिलियन (1 Billion Earning) की कमाई की थी. स्पाइडर-मैन 4 का डायरेक्शन करेंगे डस्टिन डेनियल क्रेटन। 

Spider Man Tom Holland की मूवी की फिल्मिंग होगी इस दिन से शुरू

The Tonight Show Starring Jimmy Fallon पर Spider Man Tom Holland ने कंफर्म किया था कि 2025 के मध्य तक स्पाइडर-मैन की फिल्म का काम शुरू हो जाएगा  फिल्म प्रोडक्शन टीम को इस फिल्म को पूरा करने के लिए लगभग 1 वर्ष का समय दिया गया है। 1 वर्ष के अंदर ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म तैयार हो जाएगी और 2026 तक इसकी रिलीजिंग कर दी जाएगी। 

डेस्टन डेनियल क्रेटन ने दी हैं हिट मूवीज

डेस्टन डेनियल क्रेटन को फिल्म का निर्देशन करना है। आपको बता दें वो एक अच्छे निर्देशक हैं, जिन्होंने बहुत सी टॉप मूवीज का निर्देशन किया है। डेस्टन डेनियल क्रेटन के निर्देशन के तले बहुत सी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं जैसे कि “द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स”। इसके अलावा उन्होंने हिट मूवी “द ग्लास कैसल(The Glass Castle) ”, “शॉर्ट टर्म 12(Short Term 12)” और “जस्ट मर्सी(Just Mercy)” का निर्देशन भी किया है। डेस्टन डेनियल क्रेटन बड़ी ही खूबसूरती से निर्देशन करते हैं और उनकी अधिकतर मूवी वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई करती है। 

हॉलीवुड के फेमस अभिनेता हैं Tom Holland

हॉलीवुड के फेमस अभिनेता है टॉम स्टेनली हॉलैंड। स्पाइडर-मैन के रूप में दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं। टॉम के फैन्स उन्हे पीटर पार्कर के नाम से भी जानते हैं। उनकी फिल्म Spider Man: Homecoming में जो उन्होंने पीटर पार्कर की भूमिका निभाई थी। इस अवतार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। तभी से दर्शक उन्हें पीटर पार्कर के नाम से भी बुलाने लगे। लंबे समय से टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन 4 को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। ऐसा माना जाता है कि उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें पीटर पारकर के अवतार में देखना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पर काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अब जल्द ही दर्शकों का चाहिता पीटर पार्कर उर्फ Spider Man Tom Holland उनके सामने नये अवतार मे नज़र आयेगा।

क्या Spider Man 4 में जेंडाया आयेगी नजर

जबसे Spider Man 4 के रिलीज होने की खबर सामने आई है तबसे सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है- क्या जेंडाया एमजी के रूप में टॉम हॉलैंड के साथ नजर आने वाली है? आपको बता दे मुझे रिपोर्ट के अनुसार स्पाइडर-मैन 4 में दोनों ही नजर आएंगे। इसकी स्क्रिप्ट तैयार 2024 में ही तैयार हो गई थी लेकिन साल 2023 में हॉलीवुड में हड़ताल होने के कारण फिल्म मेकिंग में देरी हो गई। आपको बता दे टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने स्पाइडर-मैन के तीन एडिशन किए हैं। 2017 में स्पाइडर-मैन होमकमिंग में दोनों साथ दिखाए गए थे। वहीं 2019 में दोनों ने स्पाइडर-मैन का फ्रॉम होम में काम किया था। 2021 में आने वाली स्पाइडर-मैन नो वे होम में भी दोनों साथ नजर आए थे। 

ये भी पढ़े: Yo Yo Honey Singh के साथ जाएं Millionaire India Tour पर, ऐसे करे Ticket Booking

Tom और Zendaya लंबे समय से एक दूसरे को डेटिंग कर रहे थे। बीते दिनों इन दोनों की इंगेजमेंट की खबरें सामने आ रही थी। दरअसल Zendaya को गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2025 में डायमंड रिंग पहने हुए देखा गया था। तबसे ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी सगाई हो चुकी है। हाल ही में टॉम के पिता ने भी उनकी इंगेजमेंट की पुष्टि कर दी है लेकिन अभी Tom Holland और Zendaya की तरफ से Engagement से रिलेटेड कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...