Baby John: 25 दिसंबर 2024 क्रिसमस के दिन वरुण धवन (Varun Dhawan) की बेहरीन अवतार वाली फिल्म बेबी जॉन (Baby John) आधिकारिक रूप से सिनेम घरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को लीड का किरदार मिला है। साथ ही फिल्म की हाइप दोगुना करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) का कैमियो भी देखने को मिला है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में भिड़ंत, 19 साल के खिलाड़ी और विराट कोहली के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
तमिल के लोकप्रिय निदेशक एटली (Atlee) ने 2016 में लोकप्रिय फिल्म Theri को रिलीज किया था। साथ ही Baby John को भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है। एक तरफ वरुण धवन के प्रदर्शन की तारीफों में पूल बांधे जा रहे हैं, क्योंकि उनका एक्शन, ड्रामा और स्टोरीलाइन लोगों को पसंद आई हैं। दूसरी ओर Theri के सिन को मिश्रण डालने पर अटकलें तेज हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि फिल्म हिट होने में एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे पर कमाई होना बहुत जरूरी माना जाता है। बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग काफी ठीक-ठाक रही थी। साथ ही पहले ही दिन वरुण की फिल्म ने 12.50 करोड़ रूपये की कमाई की। पिछले पांच सालों की तुलना में वरुण धवन की मात्र यह सुपर हिट फिल्म रही है, जिसने पहले ही दिन ये अकड़े को प्राप्त किया। बता दें कि 2019 में कलंक रिलीज हुई थी, जिसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा सुमार थे। इस फिल्म ने 21.60 करोड़ रूपये ओपनिंग डे पर कमाए थे। वरुण ने पिछले कुछ साल में स्ट्रीट डांसर 3D (2020), जुग जुग जीयो (2022) और भेड़िया (2022) में काम किया था, जोकि डबल डिजिट ओपनिंग करने में असफल रही थी।
वैसे Baby John अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2: The Rule को टक्कर देने के होड़ में है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमा में लगी थी और बुधवार को पुष्पा ने 15 करोड़ रूपये की कमाई की। हिंदी फिल्म में Pushpa 2 का कलेक्शन 700 करोड़ पार कर चुका है। ऐसे में ओपनिंग दिन के मुताबिक संभावना Baby John हिंदी पर धमाल मचाने में कामयाब रहेंगी।
अगर Baby John को देखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन टिकटों को बुक कर सकते हैं। इसके लिए Bookmyshow, Paytm और अन्य ऑनलाइन तरीकों का उपयोग कर पाएंगे। सभी शहरों में अलग-अलग प्रकार के टिकट कीमत देखने को मिल जाएंगी।
ये भी पढ़े: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के लिए किया बड़ा बदलाव, जानिए किसे दिखाया बाहर का रास्ता?