IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की ओर से 19 साल के युवा बल्लेबाज का सैम कोंटास (Sam Konstas) ने डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़े: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के लिए किया बड़ा बदलाव, जानिए किसे दिखाया बाहर का रास्ता?
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और सैम कोंटास (Sam Konstas) ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। सैम की बात करते हैं, तो उन्होंने 92.31 के औसतन स्कोर के साथ 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यह इनिंग उनके लिए काफी जबरदस्त है, क्योंकि सैम ने क्रिकेट की सबसे बड़ी टीम इंडिया के सामने डेब्यू करते हुए तगड़ा प्रदर्शन किया।
यहां वीडियो देख सकते हैं:
WHAT IS GOING ON?!
Konstas ramps Bumrah for four…
And next ball ramps Bumrah for SIX!#AUSvIND pic.twitter.com/crhuNOMVLc
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान सैम कोंटास (Sam Konstas) ने 6 चौके और 2 छक्के लगाएं। इसमें से एक छक्का काफी प्रभावित करने वाला रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह छक्का दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मारा। यह वाकया 7वें ओवर का है, जब जसप्रीत अपना चौथा ओवर डालने आए थे। स्ट्राइक पर सैम मौजूद थे और उन्होंने बुमराह की पहली ही गेंद पर अद्भुद छक्का जड़ते हुए सभी को चौंकाया।
यह छक्का देखकर सभी हैरान हो गए थे। साथ ही इसी तरह से एक चौका भी जड़ा था। सैम ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर सैम एलबीडब्ल्यू हो गए। इस इनिंग के दौरान एक ओर भी वाकया सामने नजर आया था। सैम और विराट दोनों के बीच ही नॉक-झोक देखने को मिली थी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।