Monalisa Glamourus Look

Monalisa की अदाएं देखकर फैन्स हुए खुश। Bhojpuri फिल्म इंडस्ट्री से लेकर TV इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली मोनालिसा आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। एक छोटे से शहर से निकली हुई लड़की इतनी जल्दी ऊंचाइयों की शिखर पर पहुंच जाएगी शायद ही उसने कभी सोचा हो। आए दिन वो अपने फैन्स के साथ अपनी ग्लैमरस फोटोस शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की दिल चुराने वाली तस्वीरें वास्तव में बेहद ही आकर्षक हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटोस को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जैसे ही ये फोटो वायरल हुई फैंस के एक से बढ़कर एक रिएक्शंस दिखने लगे। 

सोशल मीडिया पर छाया Monalisa का जलवा

Monalisa ने हाल ही में अपनी थाई हाई स्लिट गाउन पहनकर पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया के हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये पिक्चर्स आउट होते ही फैन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने लगी हैं। उनकी ये पिक्चर्स देखकर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वो इस गाउन में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इसलिए गाउन में उनका कर्वी फिगर काबिले तारीफ है। इस समय सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड अंदाज छाया हुआ है। @aslimonalisa और @actressgalary164 पर उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की गई हैं। 

फैन्स करने लगे कमेंट

थाई हाई स्लिट गाउन मे Monalisa की पिक्चर्स देखकर फैन्स फ्लैट हो चुके हैं। उनके पिक्चर्स पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे हैं। एक फैन ने तो लिख डाला “फायर है” तो दूसरे फैन ने लिखा “खूबसूरती है कमाल की”। कोई लिख रहा है “आप बहुत हॉट हैं” तो कोई लिख रहा है “आपके जितना कोई खूबसूरत नहीं”। इस तरह के कमेंट्स मोनालिसा के लिए कोई नई बात नहीं हैं। उनके जैसे ही नई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर आती है फैन्स के कमेंट्स की बौछार शुरू होने लगती है। @actressgalary164 इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें साझा की गई हैं। 

ये भी पढ़े: Spider Man Tom Holland की होगी वापसी, Spider Man 4 में मचाएंगे धमाल

Monalisa का जन्म हुआ एक बंगाली परिवार में। प्रसिद्धी उन्हें विरासत में नहीं मिली, उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। कोलकाता में ही उन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और फिर शुरू हुआ उनके एक्टिंग जगत का स्ट्रगल। उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया। उन्होंने कई बार बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। उन्हें बहुत सारे छोटे-मोटे काम किए कई बार होटल में वेटर का भी काम किया लेकिन उन्हें ऐसे मौके की तलाश थी जो उन्हें उनके मंजिल तक ले जा सके। 

इस तरह हुई फेमस

Monalisa को पहले बॉलीवुड की कुछ लो बजट फिल्मों में भी इन्हें एक्टिंग करने का मौका मिला लेकिन जब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की तभी उन्हें वास्तविक प्रसिद्धि मिली। उन्होंने 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में की। एक समय था जब वो भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा डिमांड वाली हीरोइन थी। तभी उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया और उन्होंने इसके लिए झट से हां कर दी। बिग बॉस के बाद उनका करियर पीक पर पहुंच गया। हिंदी टीवी इंडस्ट्री में उन्हें अच्छा काम मिला। Big Boss के बाद उन्होंने “डायन” Serial मे काम किया। ये सीरियल स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता था। 

बचपन मे हुआ भयानक हादसा

इतना ही नहीं मोनालिसा ने खुद एक बार इंटरव्यू के दौरान बताया कि 11 साल की उम्र में उन्हें सेक्सुअल एब्यूज(Sexual Abuse) का शिकार होना पड़ा। ये उस समय की बात है जब वो अपने परिवार के साथ कोलकाता घूमने गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें सेक्सुअल रूप से एब्यूज किया। वो बहुत छोटी थी इन चीजों को समझ नहीं पाई लेकिन ये घटना उनके लिए काफी चौंकाने वाली थी। ये हादसा इतना भयानक था कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 

Monalisa और Vikrant की जोड़ी

मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती है। आए दिन सोशल मीडिया पर इन दोनों की रोमांटिक पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं। फैन्स इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 10 में इन दोनों की शादी हुई थी और तबसे लेकर आज तक दोनों साथ में है। आपको बता दे मोनालिसा और विक्रांत दोनों 2008 से रिलेशनशिप में थे। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...