Virat Kohli: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले दिन ऑलआउट होकर 474 रन बनाए। वहीं, जवाबी में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। बता दें कि ऋषभ पंथ (Rishabh Pant) पर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़े: Yashasvi Jaiswal: शतक के करीब पहुंचकर हुए रन आउट, विराट कोहली से हुई बड़ी गलती

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही दिन से विवाद की वजह से चर्चाओं में चल रहे थे, जिस वजह से उनपर 20% का जुर्माना भी लगाया गया है। वैसे विराट कोहली का बल्ला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं चला। उन्होंने 41.86 औसतन स्कोर से 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन ही बना पाए। विकेट होने के बाद एक वाकया सामने आया है, जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) को दी गाली

IND vs AUS मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) मात्र 36 रन बनाकर आउट हो गए थे। आउट होने के बाद वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए एक गली की तरफ बनाया गया है, जहां दोनों ही साइड पर फैंस बैठे हुए रहते हैं। विराट कोहली आउट होने के पश्चात ग्राउंड से बाहर होते हैं, तो तभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें गंदी तरह गालियां देना शुरू हो जाते हैं।

गैरतलब है कि वो शुरुआत में कुछ दर्शकों को अनदेखा करते हैं लेकिन काफी ज्यादा गालिया देने के बाद विराट कोहली उन्हें गुस्से से देखते हैं। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई की ओर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजमेंट टीम के सदस्य आते हैं और विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हैं। अटकलों से जानकारी मिली है कि विराट कोहली को ट्रॉल करने की वजह पहले दिन सैम कोंटास से टकराव हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि मीडिया रिपोर्टर की तरफ से भी Virat Kohli को ट्रॉल किया जा रहा है। उनका पिक्चर लगाकर जोकर का अवतार दिया जा रहा है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की ओर से विराट कोहली को काफी ज्यादा टारगेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Manmohan Singh: आज बैंक विभाग, स्कूल और सरकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश, जानिए इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह