IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉक्सिंग डे मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) लगभग शिकस्त होने की कगार पर थी लेकिन धमाकेदार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पूरी तरह खेल की कहानी का रुख बदल दिया है।

ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि IND vs AUS के तीसरे दिन टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हालत खराब थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लगातार हांवी होकर टीम इंडिया को ऑलआउट करने के प्लान में थे लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेलते हुए तीसरे दिन कहानी बदल दी। टीम इंडिया की वापसी हो चुकी है।

IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने खेली शतकीय पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वो ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे, तब ऐसा लग रहा था कि अब टीम इंडिया तीसरे दिन ही मैच को हाथ से गवा देंगी। “मैं झुकूंगा नहीं साला”- का एक्शन करते हुए नितीश ने पहले भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उसी प्रकार से बॉक्सिंग डे मैच में नितीश ने शतकीय परी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की वापसी कराई। उन्होंने 59.66 औसतन स्कोर के साथ 176 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान नितीश ने 10 चौके और 1 धमाकेदार छक्का लगाया। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, जोकि इतिहास के पन्नो में सुमार होगा।

पिता के आँखों से आए ख़ुशी के आंशु

ऐसे शतकीय पारी खेलने के बाद नितीश कुमार के पिता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मैदान से बेटे का प्रदर्शन देख रहे थे। सेंचुरी लगाने के बाद नितीश ने जश्न मनाया। साथ ही दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके पिता इमोशन होते हुए रोने लगते हैं, क्योंकि यह कारनामा करना आम बात नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीम के खिलाफ शतक जड़ते हुए वापसी करना काफी तगड़ी बात है, क्योंकि टीम के नामी बल्लेबाज एक के बाद एक करके विकेट खोते हुए और टीम इंडिया इस कगार पर आ गई थी कि मुकाबला हाथों से निकल चूका था। आखिरी समय में नितीश ने चमत्कार करते हुए कहानी की दिशा पलट दी।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और अब मेलबर्न में प्रदर्शन रहा फीका, क्या सन्यास पर विचार करने का समय आ गया है?